Nainital-Haldwani News

भवाली: पर्यटन सीजन में भी नहीं सुधरी बदहाल सड़कों की हालत, PWD हादसे का इंतजार कर रहा है

भीमताल: नीरज जोशी: उत्तराखंड में जहां पर्यटक सीजन आने से  नैनीताल के आसपास सभी निर्माण कार्यो पर रोक लगायी गई हैं। जिससे पर्यटको को परेशानी का सामना ना करना पड़े, लेकिन विभाग की लापरवाही सामने आ रही है और बड़े हादसे होना का डर सता रही है। सीजन के दौरान मुख्य सड़कों में खुली नालियों का होना विभाग की लापरवाही की तरफ इशारा कर रहा हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सीजन के चलते बाहरी ठेकेदारों को केबिल की लाइनों के लिए ठेका दिया गया है लेकिन ना वो काम पूरा हुआ ना ही सड़कों के किनारों नालों को बंद किया गया। ठेकेदार लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहे है। किसी मोड़ पर गड्डा है तो कही पत्थर बिखरे हुए हैं।

वही लोक निर्माण विभाग द्वारा सीजन समय ठेकेदारों को ठेके देने से स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी दिखाई दे रही हैं। व्यापारियों की माने तो विभाग गलत समय में रोड खुदवा रहा हैं ठेकेदार सफाई से अपना काम नही कर रहे हैं। रात को काम करके सुबह सभी लाइनों को खुला छोड़कर मलवा रोड पर बिखरा हुआ है। भीमताल रोड में सभी जगह पर नालों के खुलने से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग वर्तमान अधिशासी अभियंता वी सी पंत ने बताया कि अगर ठेकेदार लापरवाही कर रहे है तो उन्हें लिखित में भेजकर सही रूप में कार्य करने के लिए अवगत कराया जाएगा। साठह ही नालो को कार्य करते ही बंद करने की हिदायत ठेकेदार को दी जाएगी।

To Top