Uttarakhand News

इंडियन IDOL में छाए उत्तराखंड के पवनदीप,मशहूर सिंगर विशाल ददलानी बोले तुम्हारे लिए लोग पागल हो जाएंगे

हल्द्वानी: पवनदीप राजन एक ऐसा नाम जो गायकी के क्षेत्र में तेजी से नाम बना रहा है। उत्‍तराखंड के चम्‍पावत ज‍िले के रहने वाले पवनदीप राजन अब इंडियन ऑयडल 20-20 सीजन 12 में पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑडिशन में ही अपनी गायकी से सामने बैठे जजों का दिल जीत लिया है। इस लिस्ट में फिल्म जगत के जुड़े दिग्गज भी हैं। पवनदीप राजन साल 2015 में द वाइस ऑफ नेशन के विजेता रह चुके हैं और अब उनकी एंट्री इंडियान ऑयडल में भी हो गई है। पूरे उत्तराखंड के लोग पवनदीप को सहयोग करने के लिए लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं।

शनिवार से सोनी टीवी पर इस शो का प्रसारण शुरू हो गया है। जो लगातार पांच माह तक हर शनिवार और रविवार को रात आठ बजे से होगा। पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी आवाज से विख्यात सिंगर विशाल ददलानी को दिवाना बना दिया। विशाल ददलानी ने कहा कि तुम्हारी आवाज शानदार है और आपके लिए लोग पागल होने वाले हैं। उन्होंने पवनदीप से मुंबई में रहकर गायकी के क्षेत्र में काम करने की सलाह दी । शुरू में पवनदीप ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रहना पसंद है। वह महानगरों में शो जरूर करते हैं लेकिन रहने के लिए पहाड़ चले जाते हैं। अब गांव वाले भी उनसे बोलने लगे हैं कि तुम शहर में जाकर राज्य का नाम रोशन करो।

वनदीप राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक सुरेश राजन के बेटे हैं। पवनदीप राजन का जन्म वर्ष 1996 में चम्पावत जिले के वल्चौड़ा गांव गुमदेश पट्टी में हुआ था। उनकी शिक्षा दीक्षा जिले में ही हुई। बचपन से ही उनकी रूचि संगीत में थी। उनके पिता सुरेश राजन व ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही संगीत की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। पवन दीप राजन को संगीत विरासत में मिला था। उसके दादा जी स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। पवनदीप फिल्म निर्माता निर्देशक प्रहलाद निहलानी, गायक सोनू निगम, अदनान सामी समेत अभिनेता गोविंदा, बॉबी देओल सहित कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं।

To Top