Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:कोरोना के चलते उत्तराखंड पुलिस के जवान की मौत,अध‍िकार‍ियों ने दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी: कोरोना वायरस की रफ्तार उत्तराखंड में धीमी जरूर हो गई है लेकिन मौत का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है। ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता थाने में तैनात एक जवान की कोरोना संक्रमण के वजह से मौत हो गई है। 49 वर्षीय कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ज्याला की तबीयत खराब होने के चलते हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज चल रहा था। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि कल रात जवान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी परिवार को दी गई और फिर वह हल्द्वानी पहुंचे।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:मालकिन को बचाने के लिए गुलदार से भीड़ गया कुत्ता, वफादारी को सलाम

यह भी पढ़े:दून-दिल्ली के लिए नई कंपनी देगी हवाई सेवा, नौ नवंबर को भरी जाएगी पहली उड़ान

निधन के बाद कोतवाली में एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ शांतनु पराशर समेत अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि देने के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना भी दी। कोतवाली में श्रद्धांजलि के दौरान परिजनों के आंसू देख अन्य पुलिकर्मी भी भावुक नजर आए। बता दें कि इससे पूर्व बागेश्वर के एक सब इंस्पेक्टर और पीएसी में तैनात अधिकारी की भी कोरोना से मौत हुई थी।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का आंकड़ा

राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। अब तक प्रदेश में 1001 मरीजों की मौत हो चुकी है। चिंता की बात ये है कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में राज्य में मृत्यु दर भी अधिक है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत फीसद, जबकि प्रदेश में 1.65 फीसद है। देश में सोमवार को कोरोना के 368 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 8766 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 8398 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव है।

यह भी पढ़े :रामनगर गर्जिया मंदिर के पुजारी पूर्ण चंद्र पांडे का कोरोना के चलते निधन

यह भी पढ़े:चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा

देहरादून में सबसे अधिक 97 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं टिहरी में 47 व नैनीताल में 45 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 42, ऊधमसिंहनगर में 22, चमोली में 20, पौड़ी व पिथौरागढ़ में 19-19, रुद्रप्रयाग में 18, बागेश्वर में 13, उत्तरकाशी में 10 और चंपावत में नौ व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 60744 मरीज संक्रमित हुए हैं, जिनमें 55188 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4080 एक्टिव केस हैं, जबकि 47 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

To Top