News

उत्तराखण्ड: पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी, जो करना है कर ले, ज्यादा बोलेगा तो चालान कर दूंगा…

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर उत्तराखण्ड पुलिस के एक कर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी राज्य की पुलिस के मित्रता की छवि को धूमि करता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है जिसे अल्मोड़ा ताकुला का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस कर्मी के अधेड़ उम्र के व्यक्ति से अभद्र भाषा में बात कर रहा है। वो उसे धमकी देता दिखाई दे रहा है। इस दुकान के पास यह विवाद हो रहा है वहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। इसी दौरान बगल का दुकानदार अपनी दुकान के आगे से भीड़ को हटने को कहता है। वो कहता कि उसे दुकान के बाहर से कोई विवाद नहीं चाहिए।

https://www.facebook.com/vicky.kandpal.7/videos/2162815720506509/

दुकानदार की बात सुन पुलिसकर्मी क्रोधित हो जाता है और उसे धमकी देने लगता है। वो बोलता है कि ज्यादा मत बोल नहीं तो तेरा भी चालान कर दूंगा। इतने में दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। पुलिसकर्मी दुकानदार के साथ बात करेत हुए गाली का भी उपयोग कर रहा है। वो बोलता है कि जिसे फोन करना है कर ले। उत्तराखण्ड पुलिस अपनी शालीनता के लिए जानी जाती है। वहीं कुछ पुलिस कर्मी वर्दी की आड़ में लोगों डरा रहे है। इससे उत्तराखण्ड पुलिस की छवि धूमि हो रही है। कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश की बस हरिद्नार की ओर जा रही थी। रायवाला के पास ड्राइवर और पुलिस कर्मी की बहस शुरू हो गई और गुस्से में लाल पुलिस कर्मी जिसका नाम नीरज है वो गाली देता नजर आ रहा है। इस घटना का वीडियो फेसबुक पर वायरल हो गया।  इस खबर पर लिखी सभी बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो के आधार पर लिखी गई है।

To Top