Uttarakhand News

थराली विधानसभा सीट उपचुनाव : भाजपा ने मुन्नी देवी को बनाया उम्मीदवार, टीम में शुरू हुई बगावत

 

हल्द्वानी: भाजपा के विधायक मगन लाल साह की मृत्यु के बाद खाली हुई थराली विधानसभा में सीट में जहां एक ओर 28 मई को विधानसभा का उपचुनाव होना है तो वही कांग्रेस और भाजपा की तरफ से उपचुनाव को जितने के अपने अपने दावे किये जा रहे है। थराली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में एक तरफ कांग्रेस पहले ही जीतराम को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुका है। वही काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार मगनलाल साह की धर्म पत्नि मुन्नी देवी पर थराली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये भाजपा ने भरोसा जताते हुये प्रत्याशी बनाया है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=h6DS8bQWsZk]

वहीं अब थराली में बीजेपी को,  थराली से ही टिकट मांग रहे बीजेपी के गुडडू लाल की बगावत के बाद अब दूसरा झटका, भाजपा के टिकट के दावेदार, बलबीर घुनियाल के पार्टी के छोड़ने के साथ ही चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद लगा है। वही हल्द्वानी पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से इस बारे में पुछा गया तो उनका कहना है कि ये वह लोग है जो पार्टी के साथ सौदेबाजी कर रहे थे और अच्छा हुआ के इन दोनों ने चुनाव से पहले ही पार्टी छोड़ दी वरना चुनाव के बीच में अगर वो भीतरघात करते तो उससे पार्टी को ज्यादा नुकसान होता। थराली के उपचुनाव में पार्टी के टिकट पर मुन्नी देवी का हक इन दोनो से ज्यादा था, क्योंकि वह मगनलाल साह की धर्म पत्नि हैं। वही भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष, अजय भट्ट का बीजेपी के गुडडू लाल और बलबीर घुनियाल के पार्टी के छोड़ने के साथ ही चुनाव लड़ने के ऐलान पर कहना है कि इससे भाजपा को कोई नुकसान नही होगा। क्योंकि वहां की जनता मुन्नी देवी के साथ और भाजपा के साथ है ।

To Top