Uttarakhand News

उत्तराखंड रोडवेज की नई गाइडलाइन जारी,अब बीच रास्ते में नहीं उतरेंगे दिल्ली से आने वाले यात्री

हल्द्वानी: देश भर में कोरोना काफी खतरनाक होता जा रहा है। सर्दियों के आते ही वायरस की पकड़ और मजबूत हो रही है। सरकारों द्वारा अनेकों तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के कारणवश उत्तराखंड परिवहन निगम भी खासा सचेत हो गया है।

अफसरों द्वारा सभी डिपो को आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली से आने वाले यात्रियों खास कर जो हल्द्वानी या रुद्रपुर की तरफ आ रहे हैं, उन्हें रास्ते में ना उतार कर सीधा स्टेशन टू स्टेशन ही उतारा जाए। इस निर्णय के पीछे का कारण यह है कि विभाग की टीम कभी भी रैंडम चेकिंग कर सैंपलिग ले सकती है। स्टेशन प्रभारियों ने चालक व परिचालकों को इस आदेश का पालन करने को कह दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका, 4 दिसंबर से पहले यहां करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में जल्द बनेगा विश्व स्तर का कैंसर इंस्टीट्यूट, सांसद बलूनी के आग्रह पर रटन टाटा ने जताई सहमति

दरअसल दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ने से स्थिति काफी गंभीर हो चली है। पहले तक आदेश थे कि इस रूट पर जाने और आने वाले यात्रियों की पूरी डिटेल्स रखी जाएं। ताकि एलआइयू व स्वास्थ्य विभाग को संदिग्ध मरीज तलाशने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस निर्देश में संशोधन की जानकारी स्टेशन इंचार्ज हल्द्वानी रवि शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि अब आदेश आ गया है कि जो यात्री दिल्ली से रुद्रपुर तक की सवारी करेंगे उन्हें रुद्रपुर बस अड्डे तक आना पड़ेगा, उसके बाद ही वे बस से नीचे उतर पाएंगे। और जिन्होंने हल्द्वानी तक का टिकट कटवाया है। उन सवारियों को भी सीधे स्टेशन पर छोड़ा जाएगा। इससे पहले तक यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से रास्ते में उतर जाता करते थे। मगर अब सैंपलिंग के चक्कर में इन्हें सीधा स्टेशन लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं विवि ने पाया एशिया और भारत के विश्वविद्यालयों में सम्मानित स्थान, जारी हुई ताज़ा रैंकिंग

यह भी पढ़ें: नैनीताल: कोरोना से बचाव के लिए स्कूलों में होगी तैयारी, जिले के विद्यालयों को 5.75 लाख का बजट

यह भी पढ़ें: जीबी पंत इंस्टीट्यूट के हाथ बड़ी सफलता, शोध कर खोज निकाले कोविड के खिलाफ लड़ने वाले कंपाउंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी समारोह में 100 लोगों को ही परमिशन, राज्य में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

To Top