Uttarakhand News

राज्य सरकार का प्रयास, उत्तराखंड के लोगों के लिए बाली जाना हो आसान

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार नए प्लान की ओर बढ़ रही है। सरकार इंडोनेशिया के बाली प्रांत से ट्विन सिटी करार करने की तैयारी कर रही है। करार होने के बाद  पर्यटन के लिए बाली से उत्तराखंड आने वाले और उत्तराखंड से बाली जाने वालों को विशेष छूट दी आएगी।  इसके लिए इसी माह के अंत तक करार होना प्रस्तावित है। इसके अलावा सरकार  इंग्लैंड के लीवरपूल शहर व तीर्थनगरी ऋषिकेश के बीच एक ऐसा ही करार करने पर विचार कर रही है। इससे पहले सरकार मॉरिशस वासियों को चारधाम व अन्य यात्राओं पर पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृह व वाहनों के उपयोग के लिए विशेष छूट देने का प्रावधान कर चुकी है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से बाली और उत्तराखंड के बीच समझौते के लिए कदम उठाए गए हैं। बाली के गवर्नर 22 से 25 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान समझौते की अंतिम रूपरेखा के बाद हस्ताक्षर किए जाएंगे। पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा लीवरपूल व ऋषिकेश के साथ भी इसी तरह का करार करने की है।  इसके अंतर्गत दोनों शहरों के बीच सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।न्होंने कहा कि मॉरिशस के लोगों को उत्तराखंड में चारधाम यात्रा व पर्यटन गतिविधियों के लिए सरकार ने छूट भी प्रदान की है। इस दौरान मॉरिशस के ओवरसीज फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी संगठन की वाइस प्रेसीडेंट निवेदिता नाथू ने सरकार की ओर से मॉरिशस वासियों को इस प्रकार की छूट देने के निर्णय पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि मॉरिशस के गिरमिटिया समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं। उन्होंने मॉरिशस वासियों को भारत में यात्रा करने के लिए कुछ छूट देने का अनुरोध किया था। उत्तराखंड सरकार ने देवभूमि में मॉरिशस के हिंदुओं के लिए द्वार खोले हैं। इससे अब अधिक से अधिक संख्या में मॉरिशस से लोग यहां यात्रा करने आ सकेंगे। इस दौरान सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर भी मौजूद थे

To Top