Uttarakhand News

फरवरी में सभी के लिए खुलेंगे उत्तराखंड के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय,अहम बैठक पर नजर

pc-TOI

हल्द्वानी: राज्य के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय जल्द खुलेंगे। इसकों लेकर सामने आए नए अपडेट के अनुसार दस महीने बाद फरवरी के पहले सप्ताह में सभी छात्र-छात्राओं के लिए खुलेंगे। लंबे वक्त से विद्यार्थियों को कॉलेजों के खुलने के इंतजार था। लॉकडाउन के बाद कॉलेज खोलने के विषय पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी कुलपतियों के साथ बैठक होगी।

बता दें कि कॉलेज खुलने के बाद राज्य के करीब 2 लाख विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। प्रदेश में 105 सरकारी महाविद्यालय और 18 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय हैं। कॉलेज कोरोना वायरस से बचाव हेतु बनाए गए नियमों के साथ खोले जाएंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप मार्च में भारत में आया था। इसके बाद कॉलेज और अन्य ऑफिसों को बंद करने का फैसला केंद्र ने लिया था। जब से कॉलेज बंद हैं, हालांकि ऑनलाइन क्लासेज चल रही है। कोरोना वायरस के मामले कम हुए तो 15 दिसंबर से यूजी और पीजी के केवल प्रेक्टिकल विषय वाले छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालयों को खोला गया था।

उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को सर्दियों की छुट्टी खत्म होते ही सभी छात्र-छात्राओं के लिए खोला जाएगा। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। 11 जनवरी से राज्यों के विवि और महाविद्यालयों विंटर अवकाश हो रहा है। इस बार 20 दिन के लिए संस्थान बंद रहेंगे और उसके बाद कॉलेज खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्ड-वॉचिंग ज़ोन बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार, पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, श्रीलंका दौरे पर मोईन अली मिले कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें: वेतन नहीं मिला तो हड़ताल पर जाएंगे उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी, यात्रियों को होगी परेशानी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में जल्द दूर होगी पानी की समस्या, विभाग ने मांगी जनता से मदद

यह भी पढ़े: सिसोदिया: उत्तराखंड में AAP मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, केजरीवाल जल्द उठाएंगे पर्दा

यह भी पढ़े: शर्मनाक आंकड़े,देवभूमि में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां,हर साल 200 से ज़्यादा दुष्कर्म के मामले

To Top