Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में सनसनीखेज खुलासा, तीन साल की बच्ची से स्कूल वैन में दुष्कर्म की कोशिश

हल्द्वानी: तीन साल की बच्ची के बारे में कोई कैसे गंदा सोच सकता है। अब वक्त बदल गया है जिस समाज को हम बदलता देख रहे है, वहां इंसानियत को शर्मसार करने जैसी घटना भी सामने आती है। इंसान के रूप में दरिंदे घूम रहे हैं। स्कूल में अभिभावकों को अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता नही होती है और वो उसे सबसे सुरक्षित स्थान मानते हैं। हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। तीन साल की बच्ची के साथ हीरानगर स्थित केवीएम पब्लिक स्कूल के ड्राइवर और कंडक्टर पर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगा है। यह मामला गुरुवार को सामने आया है।

हल्द्वानी कोतवाली के काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराने छात्रा के परिजन नहीं बल्कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे, जब मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की छात्रा के परिजन बच्ची के साथ अनहोनी होने की आशंका के चलते निजी अस्पताल में बच्ची को चेकअप के लिए लाए थे।

जहाँ निजी अस्पताल के मेडिकल करने के दौरान बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास को सही पाया , लेकिन बच्ची के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद जागरूक लोगों ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को देते हुए नाबालिक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास को समाज की दृष्टि से गंभीर बताते हुए काठगोदाम थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है प्रथम दृष्टया यह बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती थी उस स्कूल बस के चालक और परिचालक द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया ।

हालांकि पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आखिर परिजनों को बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पता चलने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं करवाई ? वही अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी , स्कूल प्रबंधन की इस पूरे मामले में क्या भूमिका रही है इस पर भी जांच की जा रही है। फिलहाल बच्ची को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया है।

To Top