Nainital-Haldwani News

नुक्कड़ नाटक के जरिए शैमफोर्ड स्कूल के छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

हल्द्वानी: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत शैमफोर्ड विद्यालय में 1 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा  शुरू हुआ है। गुरुवार को स्चच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत शैमफोर्ड विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जयपुर बीसा ग्राम सभा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नाटक का उद्देष्य ग्रामवासियों को गन्दगी न फैलाने के लिए शिक्षित करना था। स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा क्षेत्र की ग्राम प्रधान श्रीमती भावना दुर्गापाल, उप ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला कविदयाल शैमफोर्ड विद्यालय के डायरेक्टर राजेश बिष्ट, शम्भू दत्त जोषी, षिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने ग्राम प्रधान एवं उप ग्राम प्रधान को गाँव में स्वच्छता रखने हेतु विद्यालय में लिखे गये पत्र भी दिये। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गाँव के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए चेयरमैन शैमफोर्ड विद्यालय दयासागर बिष्ट द्वारा प्राथमिक पाठषाला जयपुर बीसा के छात्रों को जलपान वितरित किया गया। शैमफोर्ड के छात्रों ने 150 से अधिक ग्रामवासियों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता शपथ भी दिलाई।चेयरमैन दयासागर बिष्ट ने कहा कि स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण चीज है। ये ईश्वर का वरदान है और हमें अगली पीढ़ी को इसे देना होगा। उन्होंने कहा कि हम विदेशों की साफ सफाई की बात करते हैं लेकिन भूल जाते है कि वो सफाई उनके नागरिकों के द्वारा ही रखी गई है। हमे भी उसी दिशा में काम करना होगा। दयासागर बिष्ट ने कहा कि अगर हम साफ सफाई में रह रहे है तो आने वाली पीढ़ी को भी उसी तरह का मौहाल देने की जिम्मेदारी समाज की होनी चाहिए।

To Top
Ad