Uttarakhand News

उत्तराखंड के महान गायक का गाना गाकर मैथिली ठाकुर ने जीता करोड़ों देवभूमिवासियों का दिल

बिहार की बेटी ने भारत के स्टार गायक व उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गोपाल बाबू गोस्वामी के गीत को जब गाया तो गीत यूट्यूब पर अपलोड होते ही उत्तराखंड में धमाल मचाने लगा। देखते ही देखते सोशल मीडिया में यह गीत लोकप्रिय होने लगा। सुप्रसिद्ध 20 वर्षीय मैथिली ठाकुर के सुरीली आवाज से जब पहाड़ी गाना सुना तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। कुछ की घंटों में मैथिली का गाना हजारों दर्शक देख चुके है।

बता दें मैथिली ठाकुर प्रसिद्ध भारतीय गायिका है। जिन्होंने 2017 में राइजिंग स्टार सिंगिंग शो में सीजन वन में भाग लिया था और वह सो की पहली फाइनलिस्ट थी, मैथिली इसी शो से करोड़ों भारतीयों के दिल में जगह बना चुकी थी। अभी यूट्यूब और फेसबुक पर उनके गीतों करोड़ों लोग देखते है।

यह भी पढ़े:सतर्क रहिए:उत्तराखंड के पूर्णागिरी धाम के 17 पुजारी और दुकानदार कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़े:नैनीताल रामगढ़ के फल विदेशों में भी बनाएंगे पहचान, जल्द खुलेगी फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट

आपको बता दें कि मैथिली का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी में हुआ था। मैथिली भोजपुरी और हिंदी सहित अन्य पारंपरिक लोकगीत की गायिका हैं। बचपन से ही संगीत की शौकीन मैथिली ठाकुर ने सबसे पहले ज़ी टीवी में प्रसारित होने वाले लिटिल चैंप्स रियलिटी शो में प्रतिभाग किया।

https://youtu.be/NPcxEoSnRy4

इसके अलावा उन्होंने इंडियन आईडल जूनियर में भी प्रतिभाग 18 किया, लेकिन राइजिंग स्टार रियलिटी शो ने उनको राष्ट्रीय पहचान दिलाई। वहीं जब उन्होंने “ सुआ रे सुआ बनखंडी सुआ ” गीत यूट्यूब पर अपलोड किया, तो कुछ ही घंटों में हजारों दर्शकों ने इसे देखा। गीत में मैथिली ठाकुर के साथ उनके भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर भी वाद्य यंत्रों के साथ कुमाऊनी दोनों में रंगते दिख रहे हैं। अब दर्शकों को यह गीत काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़े:IPL में बनाई ड्रीम टीम,अल्मोड़ा के भगत सिंह को my11circle ने बनाया करोड़पति

यह भी पढ़े:रुद्रपुर से लखनऊ के लिए होगा उत्तराखंड रोडवेज बस का संचालन,एक दिन में दो बसें चलेगी

To Top