Nainital-Haldwani News

देहरादून के लिए अंडर-16 नैनीताल क्रिकेट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

हल्द्वानी: राजधानी में होने वाली अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नैनीताल जिले की टीम चुन ली गई है। टीम का चयन गुरुवार को खेले गए ट्रायल मैच के बाद किया गया है जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। नैनीताल जिले की ट्रायल प्रक्रिया 7 सिंतबर से शुरू की गई थी। जिले में टीम ट्रायल और चयन की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन नैनीताल ने संभाली थी।

चयन प्रक्रिया में पार्दशियता बनाए रखने के लिए DCA ने अनूप जखमोला केंद्रीय विद्यालय, निशांत मेहता खेल विभाग और नवीन टम्टा सीएयू रिप्रेजेन्टेटिव जिला नैनीताल को नियुक्त किया था। उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व यूसीसी जिला नैनीताल कॉर्डिनेटर दान सिंह भंडारी ने सभी चयनकर्ताओं के संयुक्त  हस्ताक्षर द्वारा जारी चयन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। डीसीए ने टीम की कमान मनीष रौतेला को दी है, वहीं अटल पलड़िया उपकप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे। 

नैनीताल अंडर-16 टीम इस प्रकार है- मनीष रौतेला (कप्तान), अटल पलडिया (उपकप्तान), दिव्यम रावत, युवराज सिंह, भावेश रावत, दिव्य प्रताप सिंह मल, उदित प्रताप सिंह तोमर, अभिषेक पिल्खवाल, गौरव अधिकारी, लोकेश सिंह खड़ायत, ललित नगारी, वंश तिवारी, आरुष मलकानी और मोहम्मद लौकीर।

mohan singh bora founder district cricket association nainital

इसके अलावा आयुष नैथानी, अनिरुद्ध बोरा, तुषार पांडे, अमित बिष्ट और कुशाग्र कुमार को स्टेंड बाई में रखा गया है। वहीं दान सिंह कन्याल  को कोच व इंदर जैठा मैनेजर नियुक्त किया गया है। प्रशासन द्वारा आकास्मिक चिकित्सा हेतु डॉक्टर मुनीष रस्तोगी (हल्द्वानी) तथा डॉक्टर अमित मिश्रा की सह सहायक सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। ट्रायल संपन्न कराने में मोहन बोरा, रंजित बिष्ट, विनय जोशी, महेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र बोरा,सुरेंद्र कोरंगा, किशोर भंडारी, करण फर्त्याल व प्रभाकर नैनवाल ने भूमिका निभाई।

बता दें कि उत्तराखण्ड क्रिकेट के संचालन के लिए गठिन उत्तराखण्ड कन्सेंस कमेटी ने राज्य की अंडर-16 क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी उत्तराचंल क्रिकेट एसोसिएशन को दी है। राज्य की टीम चयन से पहले इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है और सभी को लीग स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलने हैं।

नैनीताल टीम 24 सितंबर को चंपावत के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। यूसीसी जिला नैनीताल कॉर्डिनेटर दान सिंह भंडारी ने बताया कि सोमवार से हल्द्वानी में टीम का अभ्यास कैंप लगाया जाएगा। टीम 22 सितंबर को देहरादून के लिए रवाना होगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को टीम में चयन व बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

ऐसे किया गया टीम का चयन

  • 7 सितंबर ट्रायल का पहला दिन: 350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा लिया। चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी व विकेटकीपिंग का  प्रशिक्षण लिया गया। कुल 126 खिलाड़ियों को दूसरे चक्र में प्रवेश मिला

  • 8 सितंबर ट्रायल का दूसरा दिन: दूसरे चक्र में शामिल किए गए खिलाड़ियों ने दोबारा अपनी बल्लेबाजी , गेंदबाजी व विकेटकिपिंग स्किल्स चयनकर्ताओं के सामने रखी। खिलाड़ियों के सभी बिंदुओं पर गौर करने के बाद 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

  • 9 सितंबर पहला ट्रायल प्रैक्टिस मैच: दो मैच खेले गए। मैदान पर खिलाड़ियों प्रदर्शन के आधार पर 28 खिलाड़ियों का अभ्यास कैंप के लिए चयन किया गया।

  • 10 और 11 सिंतबर : दो दिन खिलाड़ियों ने फिल्डिंग व नेट पर खूब पसीना बहाया। चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी खासा ध्यान दिया और खेल से जुड़ी कही अहम टिप्स दी।

  • 13 सितंबर: प्रैक्टिस ट्रायल मैच के खेला गया जिसके बाद चयनकर्ताओं ने टीम में 19 (5 स्टेंडबाई) खिलाड़ियों की सूची तैयार की।

  • 14 सितंबर:  उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व यूसीसी जिला नैनीताल कॉर्डिनेटर दान सिंह भंडारी ने चयन खिलाड़ियों की सूची जारी की।

 

To Top