Uttarakhand News

कोरोना वायरस की चपेट में आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

कोरोना वायरस की चपेट में आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड के कई नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास भगत का नाम भी शामिल हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की। उन्होंने बताया है कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन में रखा है। बंशीधर भगत के बेटे बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। विकास भगत कुछ दिन पहले देहरादून से लौटे थे। इसके बाद विकास को बुखार की शिकायत थी फिर उन्होंने कोरोना जांच कराई जिसमें विकास कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

This image has an empty alt attribute; its file name is himalaya-school-haldwani.jpeg

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव संकर्मित होने के बाद भाजपा में पैनिक बटन दब गया है। क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लगातार पार्टी की बैठकों में शामिल रहे हैं। उनके गृहप्रवेश के कार्यक्रम में भी 21 अगस्त को कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए थे। जिनमें खुद सीएम और राज्यपाल समेत संगठन और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is HALDWANILIVE-scaled.jpg

इससे पहले प्रदेश के कई नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत, उनकी बहू और बेटा, पू्र्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, पुरोला से विधायक राजकुमार, लैंसडॉन से विधायक दलीप रावत के भाई की पत्नी और कई सगे-संबंधियों का नाम शामिल है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजू भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई और उनकी बहू, रुद्रपुर के मेयर रामपाल, नैनीताल के बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रवक्ता प्रकाश रावत और उनकी जिला कार्यकारिणी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनके अलावा कांग्रेस के कई नेता भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।

To Top
Ad