Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में भी होगा कोरोना टेस्ट, इधर-उधर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में भी होगा कोरोना टेस्ट, इधर-उधर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

हल्द्वानी: शहर में कोरोना जांच कराने के लिए लोगों को इधर-उधर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हेल्थ डिपार्टमेंट ने यह सुविधा मिनी स्टेडियम में भी शुरू कर दी है। विभाग के इस फैसले के बाद टेस्टिंग की रफ्तार में भी बढ़ोतरी होगी। मिनी स्टेडियम में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कोरोना जांच कराई जा सकती है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रष्मि पंत के अनुसार सभी सरकारी विभागों, कार्यालयों, उद्योगों, बैंक, टैक्सी यूनियनों, दुकानदारों, पीआरडी जवानों, पुलिस, माॅल आदि संस्थानों क मुखियाओं से अपील की गई है कि अपने कर्मचारियों की जांच करा लें। इसके अलावा स्कूल एसोसिएशन से भी अपने स्टाफ की सैंपलिंग कराने को कहा गया है।

उत्तराखंड में सोमवार को कोविड—19 के 592 नए मरीज मिले जिससे इस महामारी से पीडित लोगों की संख्या 19827 हो गयी । इसके अलावा 12 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 149 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 138, नैनीताल में 99 और उधमसिंह नगर में 58 मरीज सामने आए ।

सोमवार को कोरोना वायरस ने 12 और मरीजों की जान ले ली । सात मरीजों की मृत्यु हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई जबकि चार अन्य की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गयी । एक मरीज की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई । अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 269 हो चुकी है । प्रदेश में अब तक कुल 13608 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5887 है । प्रदेश में कोविड-19 के 63 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।

To Top