Uttarakhand News

उत्तराखंड शासन में तबादलों का दौर जारी, 12 IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

उत्तराखंड शासन में तबादलों का दौर जारी, 12 IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

हल्द्वानी: उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। बुधवार को 18 आईएएस अधिकारियों समते 19 अधिकारियों के विभागों को बदला गया है।सचिव प्रभारी कार्मिक एवं सतर्कता विभाग भूपाल सिंह मनराल ने तबादला आदेश जारी किए हैं जो इस प्रकार है।

1- IAS राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव तकनीक शिक्षा और उत्तराखंड परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया गया है।

2-IAS मनीषा पावर को उत्तराखंड कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है।

3- IAS आनन्द बर्द्धन को प्रमुख सचिव खनन और उत्तराखंड अवस्थापना विकास आयुक्त बनाया गया है।

4-IAS शैलेश बगैली को सचिव आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्रधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।

5- IAS हरबंस सिंह चुध को सचिव कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान की जिम्मेदारी दी गई है।

6- IAS एसए मुरूगेशन को महानिदेशक- आयुक्त उद्योग उत्तराखंड बनाया गया है।

7- IAS हरिचंद्र सेमवाल को सचिव ( प्रभारी), आबकारी पंचायती राज तथा निदेशक पंचायती राज बनाया गया है।

8- IAS बृजेश कुमार संत को सचिव ( प्रभारी), ग्रामीण निर्माण ( ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) की जिम्मेदारी दी गई है।

9- IAS चंद्रेश कुमार यादव को सचिव ( प्रभारी), जनगणना, गन्ना-चीनी, शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार. ( UTTARAKHAND urban sector development agency ( ADB) प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखंड शुगर फेडरेशन तथा परियोजना निदेशक, UTTARAKHAND URBAN SECTOR DEVELOPMENT AGENCY ( ADB)

10- IAS डॉक्टर नीरज खैरवाल को प्रबंध निदेशक देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।

11- IAS विनय शंकर पांडे को अपर सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है

12- IAS डॉक्टर अहमद इकबाल को निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी दी है।

To Top