Uttarakhand News

सुबह-सुबह राहत भरी खबर पढ़ें, आपके उत्तराखंड में 2018 स्वस्थ हो चुके हैं

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले भरे ही बढ़ रहे हों लेकिन ठीक होने वालों का ग्राफ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये राज्य के लोगों को राहत देता है। रविवार रात तक सामने आए आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में अबतक कोरोना के 2823 मामले आ चुके हैं। इनमें 2018 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 749 एक्टिव केस हैं, जबकि 18 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। कल एक मौत हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई। उन्हें बुखार, डायरिया व सांस की भी दिक्कत थी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को 1006 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 974 रिपोर्ट निगेटिव व 32 की पॉजिटिव आईं। 106 मरीजों को अस्तपाल से छुट्टी भी मिली। इनमें नैनीताल से 34, टिहरी से 32, पौड़ी से 14, रुद्रप्रयाग से सात, चमोली से पांच, देहरादून, ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार से चार-चार और अल्मोड़ा से दो लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। ठीक होने का आंकड़ा ही सबसे ज्यादा अहम हैं।

दूसरी ओर देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। कोरोना वायरस को देखते हुए उत्तराखंड में फिलहाल दूसरे राज्यों के लिए रोडवेज की सेवा शुरू नहीं हुई है। बाहर से आने वालों के लिे 14 दिन क्वारंटाइन नियम लागू किया है। शासन और प्रशासन जनता की सुरक्षा के मद्देनजर कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

To Top