Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में फिर मिले बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले संक्रमित, प्रशासन का सिर दर्द बढ़ा

Corona in Haldwani

हल्द्वानी: शहर में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है और सबसे चिंता की बात यह है कि कई मरीज़ों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्रोत का न पता चलने से प्रसाशन में हड़कंप मच गया। संक्रमण के स्रोत का ना पता चलने से इस दावे पर मुहर लग रही है की हल्द्वानी और पूरे जिले में सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने बताया की जिले में मिले 24 मरीज़ो में लालकुआं के एक दरोगा और दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल है। इन गर्भवती महिलाओं में से एक महिला गौजाजाली और एक बनभूलपुरा की है। संक्रमितों में एक बिहार से आया व्यक्ति भी शामिल है।

24 में से 14 मरीज़ो को नैनीताल,हल्द्वानी और रामनगर में स्थित क्‍वारंटाइन सेंटर में रखा गया है और कुछ को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉ पंत ने बताया की रेस्टोरेंट मालिक के परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 98 मरीज़ भर्ती हैं, जिसमें से 33 मरीज़ों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और 5 मरीज़ो की हालत गंभीर बानी हुई है। दूसरी ओर कल चार मरीज़ो को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है।

कल नैनीताल में 30 लोगों में से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों संक्रमितों को मल्लीताल क्‍वारंटाइन सेंटर से हल्द्वानी रेफर किया गया है। बीते रविवार 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था। हल्द्वानी में सुरक्षा हेतु 200 बिजली कर्मचारी के सैंपल लिए जाएगें। वही इन सब ख़बरों में एक अच्छी खबर यह भी है कि इंद्रानगर और उजाला नगर कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गया है क्योंकि इन क्षेत्रों में कोई पॉजिटिव केस पिछले 14 दिनों में नहीं आया है।

To Top