Uttarakhand News

कोरोना वायरस का खौफ, विदेश से लौटे 29 उत्तराखंड वासी

देहरादूनः चीन में फैले कोरोना वायरस ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है। कोरोना वायरस के डर से लोग वापस अपने देश लौट रहे हैं। उत्तराखंड के 200 लोग भी चीन से वापस लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग में ये स्वस्थ पाए गए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग 28 दिन तक इनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेगा। कोरोना वायरस के आतंक के चलते टिहरी और उत्तरकाशी के रहने वाले 29 लोग भी चीन से लौट आए हैं। इनकी देश वापसी के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

बता दें कि सीएमओ टिहरी ने जिले के सभी ब्लॉक में तैनात डॉक्टरों को चीन से लौटे लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। राज्यवासियों के उत्तराखंड लौटने का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी में जो लोग चीन से लौटे हैं, उनमें रमेश सिंह और होटल व्यवसायी सूरज रमोला भी शामिल हैं। रमेश सिंह न्यूजीलैंड में रहते हैं। वहीं सूरज रमोला चिन्यालीसौड़ के रहने वाले हैं। दोनों ही चीन से होते हुए देश वापस लौटे हैं।

5 फरवरी को टिहरी के 27 लोग भी चीन से अपने घरों को लौट आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन लोगों की सूची राज्य सरकार को मुहैया कराई है। टिहरी में जो लोग चीन से वापस लौटे हैं उनमें जाखणीधार ब्लॉक के दो, चंबा के 3, नरेंद्रनगर के 12 और भिलंगना-जौनपुर के 10 लोग शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ये लोग स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। इंफेक्शन के लक्षण दिखने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

To Top