Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले, नैनीताल में संख्या हुई 8

हल्द्वानी: एक दिन की राहत के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ रही है। बुधवार को 4 मामले सामने आए हैं। दो हरिद्वार जिले से और दो नैनीताल से। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब 35 हो गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी बुलेटिन के आंकड़ों पर गौर करें तो, बुधवार को 97 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में कुल 1403 सैंपल लिए गए हैं और 1147 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल 221 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं 176 लोगों को हॉस्पिटल के ISOLATION वॉर्ड में भर्ती किया गया है।

भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पांच हजार के पार चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालाय के ताजा अपडेट्स के मुताबिक अभी तक कुल 5,274 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 4714 का इलाज जारी है, वहीं 149 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 410 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 485 नए मामले सामने आए हैं और 25 की जान जा चुकी है। सर्वाधिक संक्रमण वाले राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 1018, तमिलनाडु में 690 और दिल्ली में 576 पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 343, उत्तराखंड में 3, हरियाणा में 90, बिहार में 38 और झारखंड में अभी तक चार मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

To Top