Uttarakhand News

उत्तराखंड में 37 प्रतिशत से ज्यादा ने कोरोना को हराया, अपने जिले का आंकड़ा देखें

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को हराने वालों की संख्या 498 हो गई है। रविवार दोपहर को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में 38 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 75 मरीज ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 1341 है जिसमें से 824 केस एक्टिव हैं। इसके अलावा राज्य में 13 लोगों की मौत कोरोना वायरस के वजह से हुई है। रविवार बुलेटिन में नजर डालें तो चंपावत 1, देहरादून 10, हरिद्वार 14,बागेश्वर 6, नैनीताल 2, टिहरी तीन और ऊधम सिंह नगर से 2 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा-1341

अल्मोड़ा 73,बागेश्वर 33,चमोली 33,चंपावत 46,देहरादून 368,हरिद्वार 122,नैनीताल 323,पौड़ी 43,पिथौरागढ़ 44,रुद्रप्रयाग22,टिहरी 121,ऊधमसिंहनगर 90 और उत्तरकाशी 23

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या-498

अल्मोड़ा 47, बागेश्वर 11, चमोली 11, चंपावत 7,देहरादून 71, हरिद्वार 37, नैनीताल 133, पौड़ी 16, पिथौरागढ़ 1, रुद्रप्रयाग 3, टिहरी 98, ऊधमसिंह नगर 46 और उत्तरकाशी 17

To Top