CM Corner

दिल्ली में फंसे राज्य के लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री रावत का बड़ा फैसला

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड के सैकड़ों लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। सरकार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कई लोगों को वापस लाया गया है। इस क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक हुए लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे उत्तराखंडियों के भोजन, रहने व उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹ 50 लाख स्वीकृत किए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के रहने, खाने एवं उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि रविवार को जनता CURFEW के दिन सीएम रावत ने राज्य में 31 दिसंबर को लॉक डाउन की घोषणा की थी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगाने की घोषणा की। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जनता से अपील की है कि वह घर के अंदर ही रहे। जरूरी वस्तुओं की चिंता ना करें, सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि आप लोगों को आवश्वयक चीजों की कमी ना हो। राज्य में कोरोना के पांच मामले सामने आ गए हैं। वही देश में यह आंकड़ा 750 पहुंच गया है और 17 लोगों की मौत हो गई है।

To Top