Uttarakhand News

उत्तराखंड में 7 नए मरीजों के साथ कोरोना वायरस के आंकड़े 250 पार

उत्तराखंड में 7 नए मरीजों के साथ कोरोना वायरस के आंकड़े 250 पार

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दैनिक जागरण डॉट कॉम के अनुसार रविवार को सुबह सात कोरोना के नए मामले सामने आए। इसमें चार एम्‍स ऋषिकेश में और तीन चमोली जिले के गैरसैंण में कोरोना के मरीज मिले हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक नर्सिंग ऑफिसर सहित चार लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  इसके अलावा मुजफ्फरनगर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति और रेल पार श्यामपुर शामली निवासी 23 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है। वहीं चमोली जिले के गैरसैंण में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व में संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति की पत्नी, बहन और एक बच्चा कोरोना संक्रमित हैं। यह लोग गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्‍ट हाउस में क्वारंटाइन हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को 91 मामले सामने आए थे। रविवार को सामने आए मामलों के बाद उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 250 के पार पहुंच गई है। शुक्रवार रात तक उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 153 थी जो शनिवार को 244 हो गई।

उत्तराखंड के सभी जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले नैनीताल से सामने आए हैं। नैनीताल जिसे में शनिवार को 57 मामले सामने आए थे। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 85 हो गई है। उत्तराखंड में 56 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। वहीं एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के वजह से हुई है। लगातार बढ़ रहे मामलों का मुख्य कारण प्रवासियों का आगमन है। सबसे ज्यादा चिंता का विषय है कि पर्वतीय क्षेत्रों से भी कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं पहाड़ों में मेडिकल व्यवस्था पहले ही खराब हैं, इलाज के लिए मैदानी क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है। अगर कोई मामला गंभीर होता है तो उसे कैसे पार पाया जाएगा ये सोचने का विषय हैं।

To Top