Uttarakhand News

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, उत्तराखंड में कोरोना वायरस का आंकड़ा 104 पहुंचा

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, उत्तराखंड में कोरोना वायरस का आंकड़ा 104 पहुंचा

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 104 तक पहुंच चुके हैं। केवल मंगलवार को ही 8 मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे मामले अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं। अधिकतर मामलों में प्रवासी ही पीडित है। वहीं प्रवासियों के आगमन के चलते पहाड़ के जिलों में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं। आज के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-दो मरीज बागेश्वर, 1 चमोली, 2 नैनीताल, 1 पौड़ी, 2 ऊधमसिंह नगर।

वहीं उत्तराखंड में केवल 4 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में पिथौरगढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी से कोई मामला सामने नहीं आया है। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 47,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 18,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 03, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 22 और उत्तरकाशी दो और चमोली 1 और बागेश्वर दो मामले सामने आए हैं।

मंगलवार का दिन उत्तराखंड के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। चमोली और बागेश्वर दो ऐसे जिले थे जहां पिछले दो महीने से कोई केस नहीं आया था। इसका मतलब साफ है कि अब पहाड़ी इलाकों में व्यवस्थाओं को और मजबूत करना पड़ेगा। पहाड़ में पहले से ही मेडिकल सुविधाओं के लेकर परेशानी रहती है। कोरोना वायरस के आगमन एक और चुनौती सामने खड़ी कर दी है।

वहीं भारत में भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।बीते 24 घंटे में देश के अलग-अलग हिस्सों से संक्रमण के 4970 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही अब तक कुल मामलों की संख्या 101139 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 134 मौतें भी दर्ज हुईं जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 3163 तक पहुंच गया है।

To Top