Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में कोरोना वायरस संक्रमित महिला की मौत, कुल आंकड़ा 8 हुआ

कोरोना का बढ़ता संकट, उत्तराखण्ड मरीज़ो की कुल संख्या हुई 0000

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामलों ने उत्तराखंड में हर व्यक्ति का सिर दर्द बढ़ रहा ता। वक्त के साथ जिंदगी पटरी पर लौट रही थी कि कोरोना वायरस के मामले उसे दोबारा रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अनलॉक टू में सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामले लॉकडाउन के आंकड़ों को पीछे छोड़ रहे हैं। गुरुवार को उत्तराखंड में 145 मामले सामने आए। इसमें से 50 ठीक हुए और तीन मौत के केस भी सामने आए। तीनों मामले देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार जिले के हैं। राज्य में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा 60 हो गया है।

नैनीताल जिले में गुरुवार को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है। उन्हें कोरोना वायरस के अलावा भी कई अन्य बीमारियां भी थी। नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा 8 हो गया है। वहीं जिले में कुल कोरोना वायरस के मामले 819 हो गए हैं, इनमें से 540 ठीक हो गए हैं और 270 का इलाज चल रहा है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते मौत- 60

अल्मोड़ा में2 , देहरादून 34, बागेश्वर में 1, चंपावत में 1,नैनीताल में 8, पौड़ी में 4, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 2, ऊधम सिंह नगर में 5, उत्तरकाशी में 1 और हरिद्वार में 1 मामला सामने आया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या जिला वाइस-5445-एक्टिव केस-1948

अल्मोड़ा में 227 मामले, बागेश्वर में 95, चमोली में 82, चंपावत में 76, देहरादून में 1289, हरिद्वार में 1013, नैनीताल में 819, पौड़ी में 190, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 67, टिहरी में 492, ऊधम सिंह नगर में 861 और उत्तरकाशी में 149 से सामने आए हैं।

To Top