Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को हराने वालों की संख्या बढ़ी

कुछ देर पहले मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है। राज्य में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 602 पहुंच गई है। 10 दिन पहले ये संख्या 100 थी। उत्तराखंड में प्रवासियों के आगमन के साथ कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को 102 मामले सामने आए हैं और सभी प्रवासी हैं। इसके अलावा राहत देने वाली बात ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। आज 10 लोगों के ठीक होने की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल 89 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।

89 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

इस लिस्ट में सबसे आगे देहरादून है। राजधानी में 38 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। दूसरे नंबर पर ऊधमसिंह नगर है, जहां ये संख्या 25 है। तीसरे नंबर पर आता है नैनीताल, जहां कोरोना वायरस के आंकड़े सबसे ज्यादा है। जिले में 140 कोरोना वायरस के केस है, जबकि 14 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। चौथे नंबर पर हरिद्वार है जहां 7 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। पांचवे नंबर पर अल्मोड़ा है जहां 3 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अंत में पौड़ी और उत्तरकाशी में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्या जिला वाइस- 602

अल्मोड़ा में 39 मामले, बागेश्वर 16, चमोली 11, चंपावत 8, देहरादून 137, हरिद्वार 47, नैनीताल 140, पौड़ी 25, पिथौरागढ़ 21, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 70, ऊधम सिंह नगर 61, उत्तरकाशी 10 और प्राइवेट लैब 12 केस सामने आए हैं। राज्य में 89 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जबकि राज्य में 5 मौत कोरोना वायरस के वजह से हुई है। मौजूदा वक्त में राज्य में 505 एक्टिव केस हैं।

https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/posts/2385081841797110

उत्तराखंड को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से डरना नहीं है। जो लोग ठीक हो रहे हैं वो आंकड़े देखकर खुद को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाए। कल सरकार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी डॉक्टरों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु वीडियो बनाने को कहा जै। इन वीडियो में उन लोगों के अनुभव भी डाला जाएगा जिन्होंने कोरोना वायरस को मात दी है।

To Top