Uttarakhand News

चंपावत में दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरी मैक्स, 4 की मौत, रेस्क्यू जारी…

टनकपुर: मानसून के चलते पहाड़ों में यात्रा करना खतरनाक साबित हो रहा है। कही नदियां उफान मार रही है तो कही पहाड़ टूट रहे हैं। चंपावत जिले से सड़क हादसे की खबर आ रही है। दोपहर करीब एक बजे टनकपुर से चम्पावत होते हुए पिथौरागढ़ की ओर जा रही बुलेरो धौन-बनलेख के बीच लगभग 90 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस वाहन में 10 लोग सवार थे। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल बताए जा रह हैं। वाहन संख्या यूके 05 टीए 1608 के चालक का नाम जगदीश चन्द्र है। शाम को सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हल्द्वानी में छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद, प्रेमी पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

बताया जा रहा है बोलेरो खटीमा से चम्पावत की ओर आ रही थी। तभी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। चालक ने वाहन से कूद कर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ। गहरी खाई होने के चलते रेस्क्यू कार्य में दिक्कत हो रही है। वहीं पुलिस की मानें तो हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार रही।

पहाड़ी गाने की धुन में खो गए देवभूमि पहुंचे बॉलीवुड सितारे, बोले धन्य है देवभूमि

घायल- चिकित्सालय में भर्ती
1.चालक भुवन तिवारी, 28 वर्ष, चारूबेटा, खटीमा।
2.रामनाथ, उम्र 12 वर्ष, अल्मोड़ा
3.महेन्र्द सिंह, उम्र 35 वर्ष (आर्मी), मुवानी, पिथौरागढ़।
4. परवीन सिंह उम्र 24 वर्ष, सेलवानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़।

राधा हत्याकांड: इन लोगों ने की थी राधा की निर्गम हत्या, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा

To Top
Ad