Nainital-Haldwani News

कैंची धाम के पास ड्राइवर की झपकी 10 यात्रियों पर भारी और फिर हुआ बाबा का चमत्कार

भवाली: पहाड़ी मार्गों में सड़क हादसों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार तड़के तीन बजे बोलेरो वाहन 250 मीटर खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि बोलेरो में 10 यात्री सवार थे।

इंसानियत फिर हुई शर्मसार, स्कूल ने दुष्कर्म पीडिता को एडमिशन देने से किया इंकार

घटना की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलोंं को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए 108 की मदद से भवाली प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया। जहा से 7 गंभीर घायलो को उपचार के लिए हायर सेन्टर हल्द्वानी भेज दिया गया था। वहीं 3 घायलो का भवाली के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में उपचार चल रहा है।

अमृतसर: दशहरे पर बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से ज्यादा की मौत, पूरे देश में मातम

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए भवाली कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि सुबह गाड़ी हल्द्वानी से बागेश्वर सवारी और अखबार ले जा रही थी। इसी दौरान कैंची धाम के पास बोलेरो गाडी अनियंत्रित होकर 250 मिटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगो के सूचना देने पर पुलिस व एस डीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुची। जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

हल्द्वानी देगा एनडी तिवारी को आखिरी विदाई,चित्रशिला घाट में होगा अंतिम संस्कार

स्ट्रेचर के सहारे लोगो को बाहर निकाला गया साथ ही टीम ने रस्सी के सहारे भी लोगो को बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद घालो को हायर सेन्टर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में चालक के नींद की झपकी हादसे का कारण बनी। स्थानीय लोगों की मानें तो बाबा नीम करोली के आर्शीवाद ने इन यात्रियों की जान बचा दी।

फिल्म इंटरवल में पत्नी ने कॉल्ड ड्रिंक पीने से किया इंकार, पति ने मांगा तलाक

To Top