Uttarakhand News

रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद अब खाकी वर्दी में कोरोना वॉरियर की भूमिका में धनराज शर्मा

हल्द्वानी: कोरोना वायरस को मात देने के करीब हमारा प्रदेश उत्तराखंड पहुंच गया है। राज्य के दो जिले टिहरी और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो गए हैं। रिकवरी रेट को देखते हुए लगता है कि पूरा उत्तराखंड जल्द ही कोरोना फ्री का टैग हासिल कर लेगा। राज्य कोरोना वायरस को मात दे रहा है और यह मुमकिन हो पाया है हमारे कोरोना वॉरियर्स के वजह से, जिन्होंने दिन-रात एक कर लोगों को सुरक्षित रखने का जिम्मा उठाया था। इनमें डॉक्टर्स, रोडवेज के ड्राइवर, पत्रकार, सफाई-कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन सभी को हल्द्वानी लाइव की पूरी टीम सलाम करती है।

विजय हजारे मुकाबला- उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़- धनराज शर्मा- फोटो- पंकज पांडे

आज हम एक ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी की कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसने पहले 6 महीने क्रिकेट के मैदान पर राज्य की सेवा की और सीज़न खत्म होने के बाद वो कोरोना वॉरियर की भूमिका में जुट गया। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज धनराज शर्मा खिलाड़ी होने के अलावा उत्तराखंड पुलिस के जवान भी हैं। धनराज हरिद्वार के रहने वाले हैं और 2006 से उत्तराखण्ड पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं।

सीजन खत्म होने के बाद खिलाडी कुछ वक्त के लिए आराम करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते धनराज को ड्यूटी ज्वाइन करनी पड़ी। इसके अलावा खुद को नए सीजन के लिए तैयार करने के लिए वह ( व्यक्तिगत) क्रिकेट की ट्रेनिंग भी करते रहे। इस बारे में उन्होंने कहा कि मैंने इन चीजों को बोझ नहीं समझा, हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। मैं अपने आप भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास सेवा करने के दो क्षेत्र हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी कामयाबी के पीछे डीजीपी अनिल के रतूड़ी और डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार को कारण बताया। मेरे विभाग ने मुझे हर वक्त बैक किया है और तभी मुझे राज्य की टीम में खेलने का अवसर मिला। एक सपोर्ट खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहता है। अगर सर लोगों ने मेरे बुरे वक्त में सपोर्ट नहीं किया होता तो शायद क्रिकेटर बनने का सपना पूरा नहीं होता। बता दें कि डीके शर्मा उत्तराखंड के लिए 22 घरेलू मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 38 विकेट लिए हैं।

उत्तराखंड क्रिकेट के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले दो सीजन से टीम खेल रही है। हम हर मैच में कुछ सीखने के लिए मैदान पर उतरते हैं। हमारी टीम नई है और अनुभव प्राप्त करने के बाद नतीजे उत्तराखंड के पक्ष में होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि फैंस और राज्य को लोग टीम को मुश्किल हालात में भी सहयोग करेंगे। नए सीजन के शुरू होने से पहले घरेलू क्रिकेट के महान बल्लेबाज वसीम जाफर टीम के कोच बनें है और उनसे क्रिकेट की बारिकियां सिखने के लिए हर एक खिलाड़ी उत्साहित है।

To Top