Uttarakhand News

उत्तराखंडः एम्स की नर्स ने कोरोनावायरस को दी मात,फूलों से हुआ स्वागत

उत्तराखंडः एम्स की नर्स ने कोरोनावायरस को दी मात,फूलों से हुआ स्वागत

देहरादूनः उत्तराखंड में जहां एक तरफ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं लगातार उत्तराखंड कोरोना को मात भी दे रहा है। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोग जंग जीतने में भी कामयाब हो रहे हैं। कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि ऋषिकेश एम्स की नर्स कोरना से संक्रमित हो गई है। और अब उस नर्स ने कोरोना से जंग जीत ली है।

बता दें कि नर्स शिवा एंक्लेव ऋषिकेश की रहने वाली है और अब वह कोरोना को मात देकर घर वापस लौट आई हैं। टीम के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों ने फूल बरसा कर नर्स का स्वागत किया। वहीं नर्स का कहना है कि वह जल्द ही अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। 14 दिन के बाद वह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करे सकती हैं क्योंकि अब उन्हें 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहना है। वहीं नर्स के ठीक होने से उनके परिवारवाले काफी खुश हैं। क्योंकि उनकी बेटी ने कोरोना से जंग जीत ली है।

राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 68 पहुंच गया है।उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। कोरोना वायरस संक्रमित युवक को जिला हॉस्पिटल उत्तरकाशी में आइसोलेशन में रखा गया है। कल रात ही युवक की ऋषिकेश एम्स से कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिले में गुजरात से लौटा युवक कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है।कोरोनावायरस संक्रमित युवक डुंडा ब्लाक का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि 32 साल का युवक हाल ही में गुजरात के सूरत से लौटा था। 32 वर्षीय युवक में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तरकाशी जिला ग्रीन जोन में हैं। युवक के साथ कुछ अन्य लोग भी गुजरात से पहुंचे थे और सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।यह सभी लोग गुजरात सुरत ( 4) युवक बाइक से उत्तरकाशी पहुंचे थे।

To Top