Uttarakhand News

मां और मुझे मिल रही है धमकी, एयरहोस्टेज ने डाला वीडियो, उत्तराखंड से की है पढ़ाई


नई दिल्ली:
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश परेशान है। बचाव के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से देश में आवाजाही को रोक दिया है। कई राज्यों ने लॉक डाउन का फैसला किया है। कल से घरेलू विमानों की उड़ानों को भी रद्द कर दिया है। 31 मार्च तक ट्रेन भी रद्द हैं। डॉक्टरस, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी लोगों की सुरक्षा को लेकर अपनी ड्यूटी पर हैं, जिन्हें देश सलाम कर रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह भी उड़ाई जा रही है और उसका शिकार बनी है एयरहोस्टेज अमृता साह। अमृता शाह को लेकर उनकी सोसाइटी में एक अफवाह फैला दी गई कि वो कोरोना वायरस की चपेट में हैं और बात को छीपा रही है। वह अपनी मां के साथ रहती हैं। काम को लेकर वह बाहर रहती हैं। इस अफवाह ने उनके परिवार को परेशान कर दिया है और पड़ोस के लोग मां को धमकी देने के लिए घर पर पहुंच रहे हैं।

https://www.facebook.com/1448302815/videos/10216038777109406/

इस वाक्ये के बारे में अमृता ने फेसबुक पर वीडियो डाला है। उन्होंने कहा कि वो अपने काम को समझती हैं। जिस सर्विस पर हम हैं वहां पर कंपनी द्वारा पूरा ध्यान दिया जाता है। हम सभी के टेस्ट पहले ही हो गए है लेकिन अफवाह के चलते मेरे परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि अमृता शाह अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहती हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई उत्तराखंड जिला चंपावत से की है। इस वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं और उनके परिवार को धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

To Top