Uttarakhand News

भाजपा:आडवाणी का टिकट ट्रांसफर, विधानसभा चुनाव हारने वाले नेता को दिया नैनीताल का टिकट

नई दिल्ली: होली के रंग के साथ गुरुवार को भाजपा लोकसभा चुनाव रंग भी माहौल में घोल दिया है। 11 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी महासचिव जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 184 उम्मीदवारों की सूची जारी की।इस सूची में कई नाम गायब है तो कुछ को विधानसभा में हार के बाद भी टिकट दिया गया है। पार्टी की इस लिस्ट में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया गया है।गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से आडवाणी की जगह अमित शाह को उतारा गया है उत्तराखण्ड में 5 लोकसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का चयन हो गया है।

इस लिस्ट में टिहरी गढ़वाल- मालाराज लक्ष्मी, पौड़ी गढ़वाल-तीरथ सिंह रावत, नैनीताल- अजय भट्ट, अल्मोड़ा- अजय टम्टा और हरिद्वार- रमेश पोखरियाल निशंक शामिल है। नैनीताल सीट को लेकर कई नाम सामने आए थे लेकेिन भाजपा ने प्रदेश को नैनीताल लोकसभा सीट के लिए अजय भट्ट को चुना। अजय भट्ट लंबे वक्त से उत्तराखण्ड में भाजपा की कमान संभाल रहे है। उनके नेतृत्व में भाजपा ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 57 सीटे अपने नाम की थी। अजय भट्ट के लिए इन चुनावों में एक निराशा लगी थी कि वो अपनी सीट से चुनाव जीतने में नाकाम रहे थे। उन्हें पार्टी ने रानीखेत से टिकट दिया था। उन्हें कांग्रेस के करन माहरा ने हराया था।

अजय भट्ट को 28 अक्टूबर, 2009 से 25 दिसंबर, 2011 तक उत्तराखण्ड सरकार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद् के अध्यक्ष पद पर नामित किया जा चुका है। वह उत्तराखंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री भी रह चुके हैं। 01 मई, 1961 को रानीखेत में जन्‍में अजय भट्ट मुरली मनोहर जोशी जी के नेतृत्व में उत्तरांचल राज्य प्रगति के लिए अल्मोड़ा में गिरफ्तारी दे चुके हैं। सन 1996 से 2000 तक भट्ट को रानीखेत का विधायक चुना गया। इसके बाद साल 2002 से 2007 तक वह दोबारा रानीखेत के विधायक निर्वाचित हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी, सहारनपुर – राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बिजनौर से कुवंर भारतेंद्र सिंह, मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश कुमार, संभल- परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल, बागपत- सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद, वीके सिंह, गौतम बुद्धनगर महेश शर्मा, अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम, मथुरा- हेमा मालिनी, आगरा- एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर, एटा- राजवीर सिंह, बदांयू- संगमित्रा मौर्य, आंवला- धर्मेंद्र कुमार, बरेली-संतोष कुमार गंगवार, शहांजापुर- अरूण सागर, खीरी- अजय कुमार मिश्रा, सीतापुर-राजेश वर्मा, हरदोई- जय प्रकाश रावत, मिसरिख अशोक रावत, उन्नाव- साक्षी महाराज, मोहनलालगंज- कौशल किशोर, लखनऊ- राजनाथ सिंह, अमेठी- स्मृति ईरानी।

राजस्थान के उम्मीदवारों की लिस्ट
गंगानगर- निहाल चंद चौहान, बीकानेर- अर्जुनराम मेघवाल, झूंझनू- नरेंद्र खिंचल, सीकर- सुमेधानंद सरस्वती, जयपुर ग्रामीण- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, , जयपुर- रामचरण बोहरा, टोंक सवाईं माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया. अजमेर- भागीरथ चौधरी, पाली- पीपी चौधरी, जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत, जालौर, देवी मानसिंह पटेल, उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी, भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र बहेरिया, कोटा- ओम बिड़ला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर- जम्मू से जुगल किशोर, उधमपुर से डॉ. जितेंद्र सिंह, अनंतनाग से सोफी यूसुफ।

महाराष्ट्र-सुभाष भामरे ने धुले से, चंद्रपुर से हंसराज अहीर, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन, बीड से डॉ. प्रीतम गोपीनाथ मुंडे, लातूर से सुधाकर भालेकराव और सांगली से संजय (काका) रामचंद्र पाटिल को  टिकट दिया गया है।

इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 23 मई को होगी। उत्तर प्रदेश, बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होंगी, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च है।

To Top