Uttarakhand News

पहाड़ के छात्र ने किया देवभूमि का नाम रोशन, नेशनल लेवल पर सलेक्शन

देहरादूनः उत्तराखंड के युवा टैलेंट ने हर वक्त अपने आप को देश में एक नई पहचान दी है। पहाड़ के होनहार युवा खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ यानी उत्तराखण्ड के खिलाड़ियो ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में राज्य के नाम को रोशन करना। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पौड़ी गढ़वाल के छात्र आकाश ने।

This image has an empty alt attribute; its file name is 12-1-1024x626.jpg

बता दें कि आकाश कुमार का चयन अंडर-19 राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आकाश पौड़ी गढ़वाल की डीएवी इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र हैं। इससे पहले भी आकाश ने कई प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की है। अब इस बार आकाश नेशनल लेवल पर प्रतिभाग करेंगे। इस समय आकाश 3 से 8 जनवरी तक दिल्ली में होने वाले इवेंट की तैयारी में जुटे हैं।

आकाश की इस उपलब्धि से उनका परिवार काफी खुश है। वहीं उनकी इस उपलब्धि से ना केवल पूरा राज्य बल्की पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।

pc-rajyasameeksha

To Top