Nainital-Haldwani News

विदेशियों को भाया पहाड़ियों का पिछौड़ा और नथ,हल्द्वानी के इस परिवार की बहू बनी अमेरिका की जैनी

हल्द्वानी: प्यार की कहानी हर वक्त अनोखी होती है। हर बार कुछ ऐसी कहानी सुनने को मिलती जो अपनी ओर लोगों को खींचती है। हाल ही में इटली के एक युवा जोड़े ने उत्तरकाशी में आधुनिक चकाचौंध को छोड़कर यहां वैदिक परंपराओं से  भटवाड़ी ब्लॉक के गणेशपुर स्थित आश्रम में शादी की तो सभी देखते रह गए।

हल्द्वानी की बहू बनी अमेरिका की जैनी

इस शादी समारोह में दक्षिण भारत और गढ़वाल की समृद्ध संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। एक बार फिर सात समुंदर शुरू हुई लव स्टोरी नैनीताल में आकर पवित्र रिश्ते में बंधी तो लोग देखते रह गए। हल्द्वानी के बेटे से सात फेरे लेने सात समंदर पार अपने परिवार संग पहुंची, जिसने लोगों को प्यार की सुंदर परिभाषा से परिचित कराया।

शादी के दौरान विदेशी जोड़ा

नैनीताल के रामनगर के एक रिजॉर्ट में मंगलवार को अमेरिकी की जैनी हैमिलटन ने हल्द्वानी के रचित लोहनी  से शादी रचाई जो पूरा राज्य में सुर्खियां बटोर रही है। अमेरिका से आए युवती का परिवार कुमाऊंनी रीति-रिवाज का इस कदर मुरीद हुआ कि दुल्हन के साथ उसकी मां तक ने यहां के पारंपरिक परिधान धारण किए।

ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी

हल्द्वानी निवासी उमेश चंद्र लोहनी के बेटा रचित लोहनी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वही रचित की मुलाकात  जैनी हैमिलटन पुत्री थॉमस इनग्रम हैमिलटन से हुई। दोनों पहले दोस्त बनें और फिर यह रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया। सबसे पहले दोनों ने अमेरिका में शादी कि और फिर पहाड़ी रिति रिवाज़ से शादी करने का फैसला किया।

शादी के दौरान विदेशी जोड़ा

जैनी हैमिलटन अपने माता-पिता समेत 12 सदस्यों के साथ यहां पहुंची। दोनों की शादी कुमाऊंनी रीति रिवाज के  रामनगर छोई स्थित कॉर्बेट द ग्रेट रिजॉर्ट में हुई। रिजॉर्ट के जीएम नवीन चौधरी ने शादी के बारे में जानकारी दी कि  दुल्हन और उसका परिवार कुमाऊंनी रीति रिवाजों से बेहद प्रभावित हुए और बुधवार को हल्द्वानी में रिसेप्शन का कार्यक्रम है।

 

खबर सोर्स- अमर उजाला डॉट कॉम 

To Top