CM Corner

सीएम त्रिवेंद्र रावत का बयान, मंगलवार को बस चलेगी, घर जा सकते हैं आप- वीडियो

देहरादून: राज्य में लॉक डाउन के बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जो लोग बाहर फंसे हुए हैं, उन्हें घर लाने के लिए (इंटर जिला) उत्तराखंड परिवाहन निगम की बस 13 घंटे ( सुबह 7 से 8) के लिए सुचारू होगी। इस बीच यात्री अपने दोपहिया वाहन, चौपहिया वाहन और टैक्सी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई लोग आपत कारणों से घर से बाहर गए थे और लॉक डाउन के चलते फंस गए। उन्हें सरकार द्वारा एक दिन का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि बसों व टैक्सियों को सेनेटाइज करवाया जाना होगा।  इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाना होगा।  सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जरूरी वस्तु खरीदने का वक्त सुबह 7 से एक बजे तक का ही रहेगा। सीएम रावत ने यह भी कहा कि 3 घंटे से 6 घंटे वक्त करने से फायदा मिला है। लोगों में काफी पैनिक था वो कम हुआ है।

https://www.facebook.com/gauravguptanews/videos/3447198248642677/

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में जो उत्तराखंडवासी फंस गए हैं उनके लिए उत्तराखंड सदन ओपन कर दिया गया है। वहां उनके भोजन, मेडिकल आदि व्यवस्था है। इसी प्रकार मुम्बई में भी उत्तराखंड भवन को लाॅकडाऊन में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए ओपन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दो तीन दिन में 500 चिकित्सकों की भर्ती करने जा रहे हैं। इससे हमारे यहाँ चिकित्सक पर्याप्त संख्या में हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र और वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए एक माह की छूट दी गई है। 

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

To Top