Uttarakhand News

ऋषिकेश से देहरादून जा रही रोडवेज बस का इमरजेंसी गेट टूटा, गुणवत्ता पर उठे सवाल

देहरादून: टाटा कंपनी की बसों के बाद अशोक लीलैंड की बसें सुर्खियों में है। अब अशोक लीलैंड कंपनी की नई बसों में खामियां सामने आ रही है। पिछले दिनों अशोक लीलैंड बसों की वायरिंग उखड़ गई थी। इसके बाद अब तेज रफ्तार पर चल रही बस का इमरजेंसी गेट उखड़कर दूर जा गिरा। गनीमत रही कि इमरजेंसी गेट टूटने के बाद किसी के ऊपर नही गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कंपनी की ओर से बस की छत पर इमरजेंसी गेट लगाए गए हैं। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने व पलटने की स्थिति में यात्री इस गेट का इस्तेमाल कर सुरक्षित बाहर निकल सकें।

इस मामले में महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि यात्रा के दौरान किसी यात्री द्वारा इमरजेंसी गेट के लीवर के साथ छेड़खानी हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार रोडवेज अशोक लीलैंड कंपनी की बस शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश से देहरादून आ रही थी। इसी दौरान बस की छत पर लगा इमरजेंसी गेट टूटकर दूर जा गिरा। घटना के बाद चालक ने परिचालक की मदद से टूटे गेट को उठाकर बस में रखा।

इमरजेंसी गेट टूटने के बाद इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।  महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि यात्रा के दौरान किसी यात्री ने इमरजेंसी गेट के लीवर के साथ छेड़खानी कर दी। जिसकी वजह से इमरजेंसी गेट टूट गया। पिछले दिनों अशोक लीलैंड कंपनी की कई बसों के मड गार्ड के नीचे लगी वायरिंग निकल गई थी। रोडवेज प्रबंधक की सूचना पर कंपनी विशेषज्ञों की टीम ने मरम्मत की थी।

To Top