Uttarakhand News

उत्तराखंड: प्रधान को जान से मारने की धमकी, पंचायत भवन को जलाने की कोशिश

उत्तराखंड: प्रधान को जान से मारने की धमकी, पंचायत भवन को जलाने की कोशिश

लॉकडाउन-3 के बीच उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। ग्राम प्रधान समेत अन्य जन प्रतिनिधियों को पंचायत भवन के कमरे में बंद कर पेट्रोल छिड़कने की कोशिश की। यह मामला थाना सहसपुर क्षेत्र के फतेहपुर ग्रांट से सामने आया है।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों एक ही परिवार के हैं और उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है। पुलिस की मानें तो आरोपितों का गांव में ही किसी व्यक्ति से विवाद चल रहा था और वो लोग प्रधान से इस मामले में बैठक बुलाकर समझौता करवाने की मांग कर रहे थे।

देहरादून जिले की धर्मावाला चौकी में फतेहपुर ग्रांट के ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार ने तहरीर में बताया है कि मामला रविवार का है। कोरोना वायरस के बचाव हेतु सुरक्षा व अन्य विषयों पर वह ग्राम पंचायत भवन फतेहपुर ग्रांट में वार्ड सदस्यों व ग्राम विकास अधिकारी के साथ आवश्यक मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान गांव के हंसराज, राहुल उर्फ अन्नू व राहुल पंचायत घर पहुंचे और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।

इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उन्होंने उन्हें बैठक में खलल डाला और कक्ष को बाहर से ताला मारकर उनको बंद कर दिया और पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की धमकी दी।  पुलिस ने चौकी धर्मावाला में तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

To Top