Uttarakhand News

कोरोना से रक्षा करेगी पतंजलि की दवा, कीमत केवल 600 रुपए, मुफ्त में भी मिलेगी !

कोरोना से रक्षा करेगी पतंजलि की दवा, कीमत केवल 600 रुपए, मुफ्त में भी मिलेगी !

देहरादून: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचाया हुआ है। इसकी दवा खोजने में पूरी दुनिया जुटी हुई है। लेकिन अबतक इसका तोड़ निकालने वाली कोई दवाई नहीं बनी है। अब योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए दवा बना ली है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले, आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई को हमने तैयार कर लिया है. इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल है।

रामदेव ने कहा कि हमने कोरोनिल बनाई है। जिसमें हमने क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की, सौ लोगों पर इसका टेस्ट किया गया और तीन दिन के अंदर 65 फीसदी रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए।योगगुरु रामदेव की मानें तो सात दिन में सौ फीसदी लोग ठीक हो गए, हमने पूरी रिसर्च के साथ इसे तैयार किया है। हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है।रामदेव ने कहा कि भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमारे पास हर सवाल का जवाब है और हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है।

रामदेव ने बताया कि इस आयुर्वेदिक दवा को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी समेत कई चीजें शामिल हैं। साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासारि का भी इस्तेमाल इसमें किया गया है। उन्होंने बताया कि गिलोए में पाने जाने वाले टिनोस्पोराइड और अश्वगंधा में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल तत्व और श्वासारि के रस के प्रयोग से इस दवा का निर्माण हुआ है।

रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च की है, उसमें कोरोनिल के अलावा श्वासारि वटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है। यह किट 600 रुपए में मिलेगी। मुफ्त में भी दवा बांटेंगे। उन्होंने कहा कि अगले सोमवार को ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे। ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी। साथ ही अगले 7 दिन में दवा सभी पतंजलि स्टोर में भी मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त में भी दवा बांटेंगे।

To Top