Uttarakhand News

उत्तराखंड: सार्वजनिक स्थानों पर नहीं बनेगा सैनिटाइजिंग टनल ना होगा स्प्रे

देहरादून: कोरोना वायरस को रोकने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले दिनों में राज्य में आपने सुना होगा कि सुरक्षा के लिए सैनिटाइजिंग टनल बन रहे हैं। हल्द्वानी मंडी में राज्य का पहला टनल स्थापित किया जा चुका है। अब सरकार ने इन सभी पर बैन लगा दिया है। सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजिंग टनल और अन्य पदार्थों का स्प्रे अब इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को आदेश दे दिए हैं। विभाग का कहना है कि वायरस को डिसइफेक्ट करने के लिए अपनाए जा रहे इस तरह के उपाय केंद्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के विपरीत हैं।


अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत की ओर से जारी के आदेश के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन व केंद्र सरकार की ओर से ऐसा करने के निर्देश नहीं दिए गए हैं। ना ही किसी भी गाइडलाइन में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सैनिटाइजिंग टनल या अल्कोहल, क्लोरीन, लाइजोल का स्प्रे करने का वैैैज्ञानिक रूप से नहीं कही गई है। हल्द्वानी बरेली रोड स्थित नवीन मंडी के बाद देहरादून में निरंजनपुर मंडी के मुख्य गेट पर सैनिटाइजिंग टनल लगाई है। विभाग का कहना है कि ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।

To Top