Uttarakhand News

BCCI उपाध्यक्ष पहुंचे चितई मंदिर,मत्था टेककर मांगी उत्तराखंड क्रिकेट के लिए दुआ

हल्द्वानीः उत्तराखंड क्रिकेट दिन प्रतिदिन बेहतर होते जा रहा है। उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी अपने उंदा खेल से हमेशा से ही उत्तराखंड का नाम रोशन करते आए हैं। वहीं उत्तराखंड में क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाने लिए राज्य हमेशा से ही काम कर रही है। राज्य में क्रिकेट को और भी ज्यादा मजबूती देने के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा दो दिन के कुमाऊं दौरे पर रविवार को अल्मोड़ा पहुंचे। सुबह उन्होंने चितई मंदिर के दर्शन किए और बाद में रानीखेत में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। 

बता दें कि हल्द्वानी से आने के बाद महिम वर्मा ने सुबह चितई मंदिर में मत्था टेका और घंटा चढ़ाकर आशीर्वाद मांगा। बाद में वह रानीखेत चले गए। जहां जिला अल्मोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की। महिम वर्मा ने कहा की पहाड़ों में वर्तमान में टर्फ विकेट की जरूरत है। उनका कहना है की जिले की सीएयू की सभी क्रिकेट इकाइयों को मजबूती से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई पहाड़ों में क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करेगी। उन्होंने महिला क्रिकेटरों के खेल और उनकी भागीदारी को और भी ज्यादा बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर जोर दिया। 

उनके स्वागत में सीएयू के काउंसलर दीपक मेहरा, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल, सचिव हर्ष गोयल, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, मनोज जोशी, धीरज खरे, पीयूष रघुवंशी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के सचिव नूर आलम, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत  के सचिव नीरज वर्मा, गोविंद बिष्ट, धीरेंद्र मेहरा, प्रदीप मेहरा, पंकज जोशी, धीरेंद्र वर्मा, महेंद्र बिष्ट, उमेश बिष्ट, विनोद कांडपाल, सोनू सिद्दीकी, दीपक मेहरा, मनीष परमवीर,विपिन ,तरुण साह,दीप उपाध्याय, पूरन मौजूद थे।

To Top