Uttarakhand News

उत्तराखंड सड़क हादसा, खाई में गिरी बाइक, 4 युवकों की दर्दनाक मौत

देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों के वजह से आए दिन ना जाने कितने लोगों को अपनी जिदंगी गवानी पड़ती है। सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात के नियमों कि अनदेखी करना होता है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा त्यूनी से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। चोरों युवक बाइक पर सवार थे।

बता दें कि हादसा हेटसू, अटाल के पास हुआ। बीते दिन चारों काम खत्म होने के बाद तिमली, सहसपुर लौट रहे थे। एक बाइक पर चार लोग सवार थे। युवकों ने हेलमेट भी नही पहना था। लौटते समय युवकों की बाइक बेकाबू होकर 350 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे का शिकार युवकों में 23 साल का साजिद, 25 साल का अब्दुल, 22 साल का राकिब और 30 साल का तौफीक शामिल हैं। चारों युवक तिमली सहसपुर के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले ही चारों दोस्तों हेटसू गांव में वेल्डिंग के काम के लिए आए थे।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से मृतकों के शव खाई से निकाले। पुलिस ने मृतकों के परिवारवालों को हादसे की सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक चला रहे युवक ने अपना बैग टंकी के ऊपर रखा था। मोड़ पर बाइक मोड़ते वक्त बैग हेंडल से उलझ गया। इसके बाद युवक का बाइक पर कंट्रोल नहीं रहा। और वो खाई में गिर गए। वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top