Uttarakhand News

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल नतीजे घोषित: टॉप 25 विद्यार्थियों के नाम जरूर देखें

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल नतीजे: टॉप 25 विद्यार्थियों की देखें लिस्ट

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे सामने आ गए हैं। हाई स्कूल में एसवीएमआईसी न्यू टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर एचवीएमएसएस किली स्ट्रीट काशीपुर की जिज्ञासा रहीं जिन्हें 97.80 प्रतिशत अंक मिले। तीसरे स्थान पर 97.60 के साथ शिवानी रावत,सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के तनुज जगवान और ग्लोबल आईसी डीडीहाट पिथौरागढ़ के लक्षित सिंह बिष्ट रहे।चौथा स्थान 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ आंचल, ओम प्रपनदीप और काशीपुर के विवेक कुमार दिवाकर रहे। पांचवे स्थान पर 97.20 अंकों के साथ आकाश कुमार, सुमित राणा और सुमित सिंह मेहता रहें।

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल नतीजे: टॉप 25 विद्यार्थियों की देखें लिस्ट

बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।इस वर्ष इंटरमीडिएट यानि 12वीें में बोर्ड परीक्षाओं में कुल 80.26 फीसदी और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 76.91% परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। पास उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttrakhand Board of School Education, UBSE)  यानि उत्तराखंड बोर्ड की इस वर्ष परीक्षाएं दे चुके छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट और जागरणजोश पर देख सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल नतीजे: टॉप 25 विद्यार्थियों की देखें लिस्ट
To Top