Uttarakhand News

उत्तराखंडः एक बार फिर सेल्फी बनी काल, गंगनहर में गिरा और हो गया लापता

देहरादूनः आज लोगों में सबसे ज्यादा सेल्फी का क्रेज है। सेल्फी का क्रेज और असका शौक सभी लोगों में इस कदर बढ़ चुका है कि अब सेल्फी लेना जानलेवा होता जा रहा है। आए दिन सेल्फी लेने के चक्कर से लोग अपनी जान गवां बैठ रहें हैं। जहां कुछ नया कर गुजरने की चाह रखने वाले लोग सेल्फी तो लेते हैं लेकिन उनको इसका बड़ा खामियाज़ा भूगतना पड़ता है। सैल्फी सबसे ज्यादा युवा पीड़ी में फैमस है। युवा सैल्फी लेने के चक्कर में कई बार सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला पिरान कलियार से सामने आया है। जहां गंगनहर के घाट पर मोबाइल से सेल्फी लेते समय अचानक एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा। और लापता हो गया।

बता दें कि अब्बास उम्र (19) साल पुत्र अबरार निवासी गांव नरियापुर, थाना विंथली सेनपुर जिला बरेली, यूपी शुक्रवार सुबह अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ यहां जियारत करने आया था। कलियर में घूमते समय वह दोस्तों के साथ गंगनहर के घाट पर पहुंच गया। इसके बाद अब्बास गंगनहर किनारे खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी बीच उसका पैर अचानक फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा। युवक को डूबता देख दोस्तों के होश उड़ गए और उन्होने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने आए। लेकिन अब्बास गंगनहर में डूबता गया और अचानक लापता हो गया।

मामले के बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने काफी समय तक गंगनहर में उसकी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। वहीं सूचना मिलते उसके परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए। एसओ संतोष सिंह कुंवर का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है। जल पुलिस के जवानों को युवक की तलाश में लगाया गया है। मामले के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है।

To Top