Uttarakhand News

कोरोना की जानकारी देने के लिए उत्तराखंड के युवाओं ने दो दिन में बनाया पोर्टल

हल्द्वानी: लॉकडाउन की वजह से हर कोई घर में कैद होने को मजबूर है। इन दिनों कोरोना महामारी से ग्रसित दुनिया के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर देश-दुनिया में चल क्‍या रहा है। कोरोना वायरस को लेकर क्‍या अपडेट है। इसी को ध्यान में रखते हुए काशीपुर के कुछ युवाओं ने मिलकर घर पर ही एक वेबसाइट डेवलेप की है। जो दुनिया भर में कोरोना पर चल रही अपडेट खबरों के बारे में जागरुक करती है।यही नहीं कोरोनावयरस से जुडी अहम जानकारियां भी इस वेबसाइट पर मौजूद हैं। मसलन विश्व स्तर पर इससे निपटने के किए जा रहे कार्य व सरकार के आदेश व मरीजों की संख्या से संबंधित नवीनतम जानकारी यहां साझा की जा रही है। कंट्रोल रूम के नंबर और लैब व अस्‍पतालों की जानकारी भी लोगों से साझा की जा रही है। यह काम किया है आइटी प्रोफेशनल काशीपुर के अंकुश अग्रवाल, उनके भाई रितेश अग्रवाल और दोस्त सुबेश पांडे ने। वेबसाइट का नाम www.coronareporters.com है।

दो दिन में तैयार की वेबसाइट

काशीपुर में कटोराताल के निवासी आइटी कंपनी बनाकर वेवसाइट डवलपेंट व एप बनाने वाले अंकुश ने बताया कि लॉकडाउन में लोग घर में बोर हो रहे हैं। लेकिन जानकारियों की ललक सबमें है लिहाज़ा इस दौरान सोचा कोराेना को लेकर हम अपने प्रोफेशन के जरिए लोगों को क्या मदद कर सकते हैं। इसके लिए रितेश-अंकुश और दोस्त सुभेश पांडेय ने कोरोना की अपडेट के लिए एक वेबसाइट तैयार कर दी।

वेबसाइट से क्या दे रहे जानकारी

इसके जरिये भारत में कोरोना मरीजों संख्या व इनमें हुई मौत का आकड़ा व विश्व स्तर पर भी पर इसके अपडेट मुहैया कराए जा रहे हैं। वेबसाइट में अलग-अलग कैटगेरी बनाकर जानकारी दी जा रही है। इसमें पूरे भारत में अलग-अलग प्रदेशों से जारी हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं जिससे जरूरतमंद किसी संकट की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर सकें। विभिन्न प्रदेशों में चले रहे लैब टेस्ट सेंटर का पता व फोन नंबर भी दिए गए हैं।

कोरोना के खतरे और उसके ग्राफ का प्रदर्शन

इस वेबसाइट में लोगों को ग्राफ के जरिए समझाया गया है कि किस प्रदेश कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ रही है। ग्राफ देखकर वेबसाइट पर जाने वाले लोग समझ सकते हैं कि पूरे भारत या विश्व में कोरोना मरीजों की क्या स्थिति है। इस वेबसाइट में दिखाया गया है कि किस प्रकार महाराष्ट्र सबसे संवेदनशील स्टेट बना है। अंकुश ने बताया कि हमारा मकसद घर पर बैठकर भी अपने प्रोफेशन के जरिये लोगों तक मदद पहुंचाने का है। जो लोग टीवी नहीं देख पा रहे हैं उन्हें मोबाइल के जरिये सभी अपडेट दे पाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। अगर आपको भी किसी हेल्पलाइन संबधित जानकारी हासिल करनी है तो उत्तराखंड में बनी इस वेबसाइट के ज़रिए आप कोरोना से संबधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते है।

To Top
Ad