Uttarakhand News

उत्तराखंड में गजब हो गया,शराबियों ने मचाया हुड़दंग तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार

देहरादूनः शादी समारोह में अकसर लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। इसके चलते कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हरिद्वार में हो रही एक शादी में तो गजब ही हो गया। जहां बरात में शराबियों के हुड़दंग मचाने पर नाराज दुल्हन शादी के मंडप से उठकर चली गई। दुल्हन चार घंटे तक शादी के लिए मना करती रही। बाद में कुछ लोगों ने दुल्हन को मनाया, तब कहीं जाकर शादी हुई।

बता दें कि हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र में एक शादी समारोह चल रहा था। इस बीच समारोह में कुछ शराबी घुस आए। शराबियों ने डीजे के गानों पर जमकर हंगामा मचाया। इस बीच उनकी बरातियों के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई। दुल्हन को लगा कि हुड़दंग मचाने वाले बराती हैं। इससे वो काफी नाराज हो गई और शादी के मंडप से उठकर कमरे में चली गई। दुल्हन ने शादी से साफ इन्कार कर दिया। इस बीच वर पक्ष बार-बार दुल्हन पक्ष ने उसे काफी समझाया, लेकिन वो नही मानी।इसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने दुल्हन को समझाया, इसके बाद फेरे हुए।

मामले के बाद सोमवार को पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस से इसकी शिकायत की। लखनलाल चौहान ने आरोप लगाया कि शादियों में रात 10 बजे के बाद डीजे बज रहा है। इसके कारण शराबी हंगामा करते हैं। पूर्व पार्षद ने हंगामा करने वाले आरोपितों को चिह्नित करने की मांग की है। और उनके खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है।

यही भी पढ़ेंः अब Lays के पैकेट में दिखेगा zomato वाला सोनू, पेप्सिकों ने भी शुरू किया कैंपेन

यह भी पढ़ेंः गंगा को मिलेगा नया जीवन, शवों से होगी मुक्त

यह भी पढ़ेंः कल से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों पर रहेगी CCTV कैमरों की नजर

To Top