Uttarakhand News

सरकार का फैसला,महाकुंभ की यात्रा के लिए महिलाओं को मिलेगी निशुल्क बस सेवा

हल्द्वानी: कोरोना वायरस को मात देने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने बड़ा ऐलान किया है। महाकुंभ की यात्रा करने वाली महिलाओं को बस का किराया नहीं देना होगा। जानकारी के अनुसार कुंभ के मुख्य पर्व पर आने वाली महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पूर्णागिरी की यात्रा करने वाली महिलाओं को भी निशुल्क बस सेवा मिलेगी।

हरिद्वार और पूर्णागिरी में दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन में महिलाएं भी शामिल है। गौरतलब है कि सरकार रक्षा के बंधन पर महिलाओं को फ्री में बस यात्रा का अवसर देती है। मातृशक्ति के सम्मान की दिशा में मुख्यमंत्री जी का यहा कदम बेहद अहम है। महाकुंभ में श्रद्धालूओं की बीड़ रोजाना बड़ रही है। इसे देखते हुए प्रशासन लगातार सुविधाओं को बढ़ाने पर फोक्स है।

यह भी पढ़ें: बुधवार को उत्तराखंड में एक हजार से ज्यादा केस मिले, अपने जिले का जाने हाल

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मिलेगा देव डोलियों को स्थान,भव्य तरीके से होगा स्नान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, सेना में भर्ती हुए दो युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नैनीताल के जंगल में युवक लगा रहा था आग, पेट्रोल के साथ दबोचा गया

यह भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की में 60 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए, 4 की हालत बिगड़ी

यह भी पढ़ें: गंगा मैया का चमत्कार,अर्ध कुंभ में अपनों से अलग हुई बुज़ुर्ग महिला को महाकुंभ ने मिलाया

To Top