Uttarakhand News

उत्तराखंडः पिता-बेटी को बधंक बनाकर लूटा घर,चेहरे को भी जलाने की कोशिश

काशीपुरः काशीपुर से एक मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जहां घर में घुसे बदमाशों ने पिता-बेटी को नशीले इंजेक्शन लगाकर बंधक बना लिया और फिर घर में रखी 1.20 लाख रूपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश पिता-बेटी के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर मौके से फरार हो गए। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

बता दें कि वैशाली कालोनी निवासी राजकुमार और उसके परिवार के सदस्य कुंडेश्वरी के ग्राम पच्चावाला स्थित गांधीआश्रम में सब्जी उगाने का कार्य करते हैं, इसके चलते राजकुमार की पत्नी फूलवती, बेटा सीताराम, पुत्रवधू सविता और बड़ी बेटी पूनम गांधी आश्रम में ही बने आवास में रहते हैं। बुधवार रात राजकुमार और उसकी छोटी बेटी अलका घर पर थे। रात करीब 12 बजे हथियारों से लैस कुछ बदमाश उसके घर में घुस आए। बदमाशों ने बरामदे में सो रहे राजकुमार को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और रस्सी से उसके हाथ पैर बांधकर नीचे कमरे में डाल दिया। इसके बाद बदमाश दुमंजिले कमरे की तरफ गए और दरवाजा खटखटाया, अलका ने जैसी ही कुंडी खोली तो बदमाशों ने उसे भी बेहोश कर दिया। और इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे 1.20 लाख रुपये, चांदी के 4 आभूषण, सोने के जेवरात और एक मोबाइल लूट लिया। इतना ही नही बदमाश दोनों के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर वहां से फरार हो गए। 

गुरुवार सुबह करीब 5 बजे जब राजकुमार का बेटा अमित सब्जी लेकर घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत ही पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा की मदद से राजकुमार और अलका को रामनगर रोड स्थित निजी अस्पताला में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलते ही आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीमों ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वहीं राजकुमार की पत्नी ने कॉलोनी के ही कुछ नशेड़ी युवकों और बेटी के ससुरालियों पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है।

To Top