Uttarakhand News

दूसरे राज्यों के लोगों के लिए भी शुरू हुई चारधाम यात्रा, दो नए नियम हुए हैं लागू

चारधाम यात्रा बाहर के राज्यों के लोगों के लिए भी शुरू, कोरोना रिपोर्ट का नियम लागू

उत्तराखंड में एक बड़ा फैसला लिया गया है। दूसरे राज्यों के लिए भी चारधाम यात्रा खोल दी गई है लेकिन इसके लिए कुछ शर्त रखी गई है जिसके बारे में हम आपकों बताने जा रहे हैं। जिस तरह के सैलानियों के लिए नियम बनाए गए हैं उसी तरह से दूसरे राज्यों के श्रद्धालूओं को यात्रा से पहले अपनी कोरोना रिपोर्ट पेश करनी होगी।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि अब राज्य में बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति होगी, लेकिन उनके पास उत्तराखंड आने के 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले चारधाम यात्रा करने की अनुमति के उत्तराखंड के लोगों को ही थी।

जानकारी के मुताबिक अब उन लोगों को भी यात्रा करने की अनुमति मिलेगी जिन्होंने राज्य पहुंचने के पश्चात अपना क्वांरटाइन अवधि को पूरा कर लिया है। यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालुओं को देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। उन्हें पंजीकरण के साथ अपनी आईडी, कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। जो दस्तावेज अपलोड किए गए हैं उनकी कॉपी को अपने साथ में भी लेकर चलना होगा।

दूसरी ओर क्वारंटाइन अवधि पूरी करने वाले श्रद्धालु वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड कर अपना पास बनाएंगे और फिर मंदिरों में जाने की अनुमति होगी। सरकार ने यह कदम तीर्थांटन व पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए उठाया है।

To Top
Ad