CM Corner

हल्द्वानी में सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगे दुकानें, सीएम का वीडियो देखें

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के आतंक ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में कोरोना वायरस के चलते 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 500 से ज्यादा लोगों को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। हालात को काबू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 15 अप्रैल तक पूरे देश को लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी है। पीएम ने जनता से कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे देश का भविष्य तय करेंगे। पीएम के संबोधन के बाद गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें जनता के लिए आपातकाल सेवा जारी करने की बात कही है।

https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/690097328399580/

उत्तराखंड में भी कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य को दो दिन पहले सीएम ने पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला किया था। लोगों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने फ़ैसला लिया है कि कल सुबह यानी 25 मार्च को 7-10 बजे तक सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जाएंगी। 10 बजे ये दुकानें बंद होंगी और उसके बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें एवं संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान यातायात के सभी साधन भी बंद रहेंगे। इस बारे में जानकारी देने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने लोगों से लॉक डाउन में सहयोग और इस वायरस को गंभीरता से लेने की अपील की है। आप भी देखे ये वीडियो

To Top