CM Corner

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा, उत्तराखंड जीतेगा और कोरोना हारेगा- जरूर देखें पूरा वीडियो

देहरादून: राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया के जरिए राज्य की जनता के संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हम मिलकर हराएंगे। हमारे डॉक्टर्स कोरोना को मात जरूर देंगे। उन्होंने इस मौके पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की तारीफ की। एक वीडियो भोपाल से सामने आया है जिसमें भोपाल के सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया। डॉक्टर सुधीर पांच दिन बाद अपने घर गए थे। घर के सामने बैठकर अपने परिवार को देखा और चाय पी कर वापस लौट गए।

https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/847018319110629/

बता दें कि सीएमएचओ होने के कारण डॉ सुधीर के कंधों पर कोरोना वायरस से लोगों को बचाने की जिम्मेदारी है। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। इस फोटो को सोसल मीडिया पर लाखों लोगों ने शेयर किया है। इसके बाद सीएम ने देहरादून के वाक्ये की बात की, जहां एक सफाई कर्मचारी का कॉलोनी वासी धन्यवाद करते हैं। सीएम रावत ने कहा कि एक दूसरे का सहारा बनने की जरूरत हम लोगों को है। पहाड़ों में फंसे विदेशी सैलानियों से उन्होंने कहा कि आप घर पर रहें। हमारे पहाड़ों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है और इन बातों का ध्यान जरूर करें। आप भी देखें पूरा वीडियो, जानें क्या-क्या कहा सीएम ने…..

To Top