CM Corner

मंगलवार को मिलने वाली छूट राज्य सरकार ने कैंसल की, क्यों सीएम को सुनें-वीडियो

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा शनिवार को घोषणा की थी कि 31 मार्च को परिवहन निगम की बस राज्य के जिलों में फंसे लोगों को घर पहुंचाने में मदद करेगी। मंगलवार को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक के लिए जो छूट राज्य सरकार ने दी थी वो कैंसल कर दी है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि गृह मंत्रालय में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि लॉक डाउन का फैसला गंभीरता से लेना चाहिए ।ऐसे अगर हम करते हैं तो कोरोना वायरस पर को जल्द मात दे देंगे।

https://www.facebook.com/pankajpandeypan/videos/3117766291609245/

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी होने के बाद शनिवार को लॉक डाउन पर छूट वाला फैसला राज्य सरकार ने वापस ले लिया है। मंगलवार यानी 31 मार्च को राज्य में यातायात पूर्ण तरीके से बंद रहेगा। इस बीच उन्होंने राज्यवासियों से क्षमा भी मांगी। राज्य के लोगों ने जिस तरह से सहयोग किया वह बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि जनता के लिए रोज की तरह जरूरी वस्तु लेने का वक्त 7 बजे से एक बजे तक रहेगा।

To Top